सुनील गावस्कर के अनुसार तीसरे T20 में युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को देना चाहिए मौका

अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया को आखिरी T20 मैच खेलना हैं, जिसके लिए वे भारतीय टीम में कुछ बदलाव कर सकते है | 

टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी इकाई में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी | वहीं गेंदबाजी इकाई में टीम को थोड़े सुधार करने की आवश्यकता है | पिछले मैच में तबीयत ठीक न होने की वजह से जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे | जिसके बाद बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया |

वही युजवेंद्र चहल सेंचुरियन T20 में काफी महंगे साबित हुए | चहल ने 4 ओवरों में 64 रन लुटाते हुए, एक भी विकेट नहीं लिया | यही नहीं, भारत को इस मैच में 6 विकेट से हार का भी सामना करना पड़ा | जिसके बाद तीसरे और निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने केपटाउन T20 में चहल की जगह अक्षर पटेल को मौका देने पर जोर दिया हैं |

टीओआई के लिए लेख में गावस्कर ने कहा हैं कि, "टीम इंडिया अगर न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ देती है तो यह दौरा उनके लिए सफल दौरा कहा जाएगा | दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में दूसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर मैच जीत लिया था | यह केवल जीत ही नहीं थी, बल्कि जिस तरीके से उन्होंने वनडे सीरीज के तेज़ गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के खिलाफ खेला, उससे उनकी खुशी और भी बढ़ गई |"

गावस्कर ने कहा कि, ”तीसरा मैच भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं | इस लिहाज से कप्तान विराट कोहली को काफी सोच-समझ कर प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना होगा | युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में 64 रन लुटाये हैं, उनकी जगह इस मैच में अक्षर पटेल को मौका दिया जाना चाहिए |"

पूर्व कप्तान ने कहा कि, ”T20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज चहल की गेंद पर आसानी से खेल रहे थे | पहले दो मैचों में उनकी जमकर पिटाई हुई है, इस हिसाब से कप्तान को आखिरी मैच में उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका देना चाहिए | न्यूलैंड्स की पिच पर एक बार फिर बड़े स्कोर का मैच खेला जा सकता है और अक्षर पटेल गेंदबाजी के अलावा बेहतर बल्लेबाजी करने में भी बखूबी माहिर हैं |"

दूसरे मैच में बारिश होने के बावजूद अंपायर्स ने मैच को बिना रोके जारी रखा | जिससे गावस्कर बहुत खुश नजर आए और उन्होंने अंपायर्स की तारीफ भी की और कहा कि, ”मैदान दर्शकों से भरा हुआ था और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी के दौरान लगातार बारिश भी हो रही थी | इसके बाद भी अंपायर्स ने मैच को रोका नहीं और उसे पूरा होने दिया | अगर अंपायर्स चाहते तो डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार परिणाम की घोषणा पहले ही कर सकते थे | लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया |"

गावस्कर ने आगे कहा कि, "T20 एक शुद्ध मनोरंजन वाला खेल है और इतनी कम बारिश में खेल को नहीं रोकना चाहिए | इसके विपरीत अगर यह पांच दिवसीय टेस्ट हैं, तो यह निश्चित रूप से एक अलग ही मामला है, क्योंकि पिच बारिश के साथ बदल सकती हैं |"

T20 के तीसरे मैच में युजवेंद्र चहल के अलावा जयदेव उनादकट को भी बाहर बिठाया जा सकता हैं |जसप्रीत बुमराह की वापसी से उनादकट और शार्दुल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है | 
 

 
 

By Pooja Soni - 24 Feb, 2018

    Share Via