विनोद राय ने डे-नाइट टेस्ट पर जताई अपनी नाराज़गी

इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक मैच डे-नाइट टेस्ट का भी आयोजित कराने के लिए बीसीसीआई के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति के मुख्य विनोद राय ने फटकार लगाई है |

इस निर्णय के लिए बीसीसीआई ने ई-मेल दवारा सूचना का आदान-प्रदान किया था, लेकिन विनोद राय को इस बारे में कुछ नहीं बताया गया था | पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विनोद ने कहा हैं कि आप सभी को हिस्सेदारों को इस बारे में सूचित करना चाहिए | बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को विनोद राय ने एक मेल म लिखते हुए कहा हैं कि आप सिर्फ चार लोग मिलकर इस तरह के फैसले नहीं ले सकते हैं |

कार्यक्रम के अनुसार अक्टूबर में 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे मैच और 1 T20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरा करना आना है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं | बीसीसीआई ने इनमें से एक टेस्ट मैच डे-नाइट का भी आयोजित कराने का फैसला लिया हैं | इससे पहले पिंक बॉल मैच का ट्रायल पहले ही चार दिवसीय घरेलू मैचों में किया जा चुका है |

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया हैं कि, "‘राय जब नीतिगत फैसलों पर प्रक्रिया की बात करते हैं तो वह बिलकुल सही हैं | निश्चित तौर पर (कार्यवाहक अध्यक्ष) सीके खन्ना और (कोषाध्यक्ष) अनिरुद्ध चौधरी को भी संज्ञान में लिया जाना चाहिए था जैसा कि अमिताभ और राहुल ने नहीं किया हैं |"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "लेकिन राय ने भी कई अवसरों पर कार्यवाहक अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को संज्ञान में नहीं लिया गया हैं | अचानक अब उन्हें लग रहा है कि खन्ना और अनिरुद्ध को जानकारी नहीं दी जानी चाहिए |"

भारत में टेस्ट मुकाबलों के दौरान घटती हुई दर्शको की दर्शक संख्या को देखते हुए डे-नाइट टेस्ट मैच कराने का फैसला लिया गया था | टेस्ट मैचों में फिर से दर्शकों को मैदान की तरफ खींचने की दिशा में यह एक अहम कदम था, लेकिन विनोद राय को इस बारे में किसी भी तरह की सूचना नहीं मिलने पर उन्होंने बोर्ड के कार्यकारी सचिव को जोर दार फटकार लगाई है | ये टेस्ट मैच आयोजित होगा या नहीं, इस बारे में आधिकारिक घोषणा होना बाकी है |  

 
 

By Pooja Soni - 24 Feb, 2018

    Share Via