केविन पीटरसन ने पीएसएल के लिए रवाना होने से पहले परिवार को भेजा एक भावुक सन्देश

इंग्लैंड की टीम के कप्तान रह चुके केविन पीटरनसन ने अब बहुत ही जल्द क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहने का फैसला कर लिया हैं |

साल 2013-14 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथो मिली शर्मनाक हार के बाद से बाहर चल रहे 37 वर्षीय पीटरसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए दुबई रवाना होने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक भावुक सन्देश के माध्यम से क्रिकेट से संन्यास लेने का संकेत दिया है |

हालांकि, इस साल की शुरुआत में ही पीटरसन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का संकेत दिया था, लेकिन तब उन्होंने ये भी संभावना जताई थी वह साल के आखिर तक क्रिकेट को अलविदा कहेंगे | इंग्लैंड के लिए  क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले पीटरसन पांचवें बल्लेबाज हैं | पीटरसन ने 104 टेस्ट मैचों में कुल 8181 रन बनाये हैं | इस दौरान उनका औसत 47.28 रहा है और इसमें 23 शतक और 35 अर्द्धशतक भी शामिल हैं | पूर्व कप्तान ने कुल 136 वनडे मैच और 37 T20 मैचों में भी इग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया हैं |

पीटरसन ने लिखा हैं कि, "जेसिका टेलर और मेरे बच्चों को एक क्रिकेटर के तौर पर आखिरी बार गुड बाय और इस शाम मुझे ये आखिरी बार करना पड़ रहा है | मुझे गुडबाय कहना कभी भी अच्छा नहीं लगता। हैं | मेरी ये यात्रा शानदार रही हैं और अगले 3-4 सालों तक मैं एक पेशेवर की तरह नजर आऊँगा और फिर यह अध्याय बंद | मैंने अपना अच्छा समय व्यतीत किया और मैन इसे पसंद करता हूँ, लेकिन गुडबाय और अब इतनी लंबी यात्राओं को कम करने का समय आ गया है | क्रिकेट मेरे लिए शानदार रहा हैं |"

 

A post shared by Kevin Pietersen (@kp24) on

 

 
 

By Pooja Soni - 20 Feb, 2018

    Share Via