जे पी डुमिनी ने हार के लिए साझेदारी की कमी को ठहराया हैं दोषी

REUTERS

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने रविवार को न्यू वंडरर्स स्टेडियम में पहले T20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के हाथो 28 रनो से मिली हार के लिए साझेदारी की कमी को दोषी ठहराया हैं |

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार डुमिनी का मानना हैं वांडरर्स की पिच पर 204 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में ही कमी थी | उन्होंने कहा कि, “हमें लगातार मेहनत करते रहना और खेल में सुधार लाने की कोशिश करना है | 204 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया |"

पहले T20 में डेब्यू कर रहे जूनियर डाला ने अपने पहले T20 मैच में 4 ओवर में 47 रन देकर रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे बड़े विकेट अपने नाम किये |

कप्तान ने कहा कि वह इस परिणाम से बहुत निराश हुए हैं | टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 203 रन बनाए | जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर ही ढेर हो गई | मैच के बाद उन्होंने कहा कि, ‘‘इस हार से मैं बहुत निराश हूँ | हम पहले 6 ओवरों में नई गेंद से विकेट लेने के बारे में विचार कर रहे थे | हमने टीम इंडिया को शॉर्ट गेंद कराने की योजना भी बनाई थी | बल्लेबाजी करते समय, शुरुआत में  हमें कभी साझेदारियां नहीं मिली |"

डाला के अलावा ही हैनरिक क्लासेन का भी ये पहला T20 मैच था | लेकिन इस बार क्लासेन दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे |

हालांकि डुमिनी ने कहा हैं कि नए खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता | सीनियर क्रिकेटरों को ही पहल करनी होगी | उन्होंने कहा कि, “जाहिर है आप इसके लिए डाला, हैन्ड्रिक्स जैसे नए खिलाड़ियों को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं | हम सीनियर खिलाड़ियों को ही इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी |"

 
 

By Pooja Soni - 19 Feb, 2018

    Share Via