रवि शास्त्री ने कहा की उन्हे विराट की तारीफ करने के लिए एक नयी डिक्शनरी लेनी पड़ेगी

AP

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 558 रन बनाये हैं, जिसमें 3 शानदार शतक भी शामिल हैं |

उनके इस अद्भुत प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए, जब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा कि मैं केवल यही कहूंगा कि वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं |

कोच शास्त्री ने आगे कहा कि उनके पास भारतीय कप्तान की तारीफ में कहने के लिए शब्द नहीं हैं | और उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि, "अगर मैं आपकी जगह होता, तो मैं अगले ही दिन आपको बुक शॉप पर नई डिक्शनरी खरीदते हुए दिखता |" शास्त्री का कहना हैं कि विराट की उपलब्धियों से उनके पास मौजूद सारे विशेषण अब बहुत ही छोटे लगने लगे हैं | लोगों को उनकी तारीफ करने के लिए में कुछ नए शब्द तलाश करने होंगे |

भारतीय कोच का का मानना है कि अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से विराट मौजूदा समय में 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ' बन गए हैं | कोहली के अलावा जो रूट, केन विलियम्सन और स्टीवन स्मिथ को वर्तमान समय का दुनिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों में गिना जाता है, लेकिन शास्त्री का मानना है कि, "भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है | कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छटवे वनडे मैचों की सीरीज में 558 रन बनाए, जिससे भारत ने इसमें 5-1 से हासिल की हैं | मुझे इसके अलावा कुछ और कहने की जरुरत है?"

 

 
 

By Pooja Soni - 17 Feb, 2018

    Share Via