रुमेली धर छह साल के अंतराल के बाद भारतीय टीम में कर रही हैं वापसी

Getty

6 साल के अंतराल के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रुमेली धर की वापसी होने जा रही हैं |

भारतीय टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के चोटिल हो जाने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए रुमेली को भारतीय टीम में शामिल किया गया है |

शनिवार को बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी के पांच मैचों की T20 के बचे हुए तीन मैचों के लिए हरफनमौला खिलाड़ी रुमेली धर को चोटिल झूलन गोस्वामी की जगह टीम में शामिल किया हैं |

इस सीरीज के पहले T20 मैच से पहले ही झूलन के पैर में चोट लगी थी | भारत ने शुक्रवार को सीरीज दूसरे मैच में 9 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं | 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में सीरीज का तीसरा मैच खेला जायेगा |

रुमेली ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 78 वनडे मैच खेलते हुए कुल 961 रन बनाए हैं | इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी बनाये हैं | साथ ही उन्होंने वनडे मैचों में 63 विकेट भी अपने नाम किये हैं | मार्च 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था | इसके अलावा रुमेली ने भारतीय टीम के लिए 15 T20I मैच भी खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 131 रन बनाते  हुए 10 विकेट भी झटके हैं |

 
 

By Pooja Soni - 17 Feb, 2018

    Share Via