पाकिस्तानी महिला क्रिकटर्स ने विराट कोहली कि बल्लेबाज़ी को बताया अद्भुत

AFP

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठें और अंतिम मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 35वां शतक लगाते हुए रिकॉर्डों की झड़ी ही लगा दी |

भारतीय कप्तान के रूप कोहली के करियर का ये 13वां शतक है | साथ ही कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा 3 वनडे शतक लगाने के मामले में भी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है | मैच के हीरो रहे विराट ने अंतिम मैच में 129 रनों की कप्तानी पारी खेली | जिसके दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के दिए 205 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 32.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया |

साथ ही कोहली ने इस सीरीज में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है | सचिन तेंदुलकर के बाद किसी वनडे सीरीज या टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली दूसरे बल्लेबाज भी बन गये हैं | 

कयेनात इम्तियाज़ | Getty

कोहली के इस कौशल और स्थिरता की सराहना करते हुए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी  सईदा नैन आबिदी और कैनात इम्तियाज ने अपने ट्विटर पर लिखा हैं कि, "एक बल्लेबाज के रूप में  इतना एकाग्र और ध्यान केंद्रित करना | 35वां शतक | पूर्ण रूप से अद्भुत बल्लेबाजी | वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है |" वंही कैनात ने लिखा हैं, "क्या खिलाड़ी है वे |"

 

 
 

By Pooja Soni - 17 Feb, 2018

    Share Via