क्रिस लिन कर सकते हैं आईपीएल सीज़न 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी

IANS

आईपीएल सीज़न 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ गौतम गंभीर नहीं होंगे, जिसके बाद टीम को अपने नए कप्तान की तलाश है |

आईपीएल सीज़न 11 की नीलामी में दिल्ली दवारा गंभीर को खरीदे जाने के बाद कोलकाता के बहुत से फैंस में टीम के नए कप्तान का नाम जानने की काफी दिलचस्पी है | एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच और दिग्गज खिलाड़ी जैक केलिस ने इस बात का खुलासा किया हैं |

कोलकाता की घोषणा करने से पहले कोच कैलिस ने इस बात का संकेत दिया है कि केकेआर के अगले कप्तान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन हो सकते हैं | कैलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा हैं कि, "हां क्रिस लिन कप्तानी के लिए चुने जाने वाले दावेदारों में से एक हैं, लेकिन अभी इसका अंतिम फैसला लिया जाना बाकी हैं | अगले कुछ हफ्तों में फैसले पर भी अंतिम मुहर लग जाएगी |"

अगले एक महीने में कैलिस भारत में आईपीएल के हालातो का जायजा करने के लिए यहां पहुंच जायेंगे |साथ ही वे केकेआर फ्रेंचाइज़ द्वारा चुनी टीम से भी बहुत प्रभावित हुए हैं |

42 वर्षीय कैलिस भारत की अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुबमन गिल, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी के कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़ने पर भी काफी खुश हैं | टीम से इन युवाओं के जुड़ने पर कैलिस ने कहा हैं कि, "हमारी टीम में बैक-अप के तौर पर कई युवा खिलाड़ी जुड़े हैं | इस साल सबसे खास बात ये है कि हमारे पास घरेलू और बाहर के मैचों के लिए एक संतुलित टीम है |"

 

 
 

By Pooja Soni - 16 Feb, 2018

    Share Via