बीसीसीआई ने 'सुदामा प्रीमियर लीग' के खिलाफ सभी संघों को दी चेतावनी

Getty

बीसीसीआई ने अपनी सभी मान्यता प्राप्त इकाइयों को चेतावनी दी है कि वे अपने खिलाड़ियों को अनधिकृत सुदामा प्रीमियर लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देंगे |

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और मौजूदा डीडीसीए सीनियर चयन समिति के चेयरमैन अतुल वासन की उपस्थिति में इस टूर्नामेंट को आरंभ किया गया था | पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजीव शर्मा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर के हरिहरन भी इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं | इस टूर्नामेंट का आयोजन फिरोजशाह कोटला में होना था, लेकिन बीसीसीआई दवारा लगाए प्रतिबंध से कोटला को इनकी मेजबानी करने की अनुमति नहीं दी जायेगी |

यहां इस बात का भी जिक्र किया जायेगा कि ग्रेटर नोएडा में उस स्टेडियम को प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसमें नोएडा प्रीमियर लीग T20 नाम के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था | हाल ही में बीसीसीआई ने में अपने पंजीकृत खिलाड़ियों को इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग और रजवाड़ा प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में शामिल होने कारण प्रतिबंधित कर दिया था |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने सभी संघों को इस अनधिकृत सुदामा प्रीमियर लीग की सूचना देने के लिए एक पत्र भेजा और लिखा हैं कि, ‘‘हम आपका ध्यान इस बात पर लगाना चाहते हैं कि बीसीसीआई ने सुदामा प्रीमियर लीग नाम की लीग को अनुमति नहीं दी है | और आपसे अनुरोध है कि इस बारे में सभी पंजीकृत खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, स्कोरर और वीडियो विश्लेषकों को सूचित कर दिया जाए |"

जब वासन से उनके शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘‘मुझे बीसीसीआई के सर्कुलर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी | मैं सिर्फ आयोजकों की मदद करने की कोशिश कर रहा था | लेकिन अगर बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को प्रतिबंधित कर दिया है तो मैं निश्चित रूप से इसका हिस्सा नहीं बनुगा |"

वर्तमान में कपिल देव बीसीसीआई के वेतन पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं, लेकिन कुछ वर्ष पहले तक संजीव शर्मा दिल्ली रणजी के कोच पद पर थे और वह मैच रैफरियों की प्रवेश परीक्षा में भी शामिल हुए थे | वही हरिहरन सेवानिवृत्त अंपायर हैं, और उन्होंने 2 टेस्ट और 34 वनडे में अंपायरिंग भी की हैं |  ‘प्रसार’ नाम के एक गैर सरकारी संगठन द्वारा सुदामा प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा हैं |  

 
 

By Pooja Soni - 16 Feb, 2018

    Share Via