महाराष्ट्र के बाद, मध्य प्रदेश ने भी आईपीएल प्लेऑफ़ मैचों की मांग की

IANS

बुधवार को बीसीसीआई नेआईपीएल 2018 के कार्यक्रम की घोषणा कि हैं |

लेकिन अभी तक T20 लीग के दो प्लेऑफ मैचों के मेजबान की घोषणा नहीं की गई है और इसके लिए अभी तक दो एसोसिएशन अपनी दावेदारी पेश भी कर चुके हैं |

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने पुणे के लिए मेजबानी करने की पेशकश करने के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने भी इंदौर में इन मैचों को कराने का अनुरोध किया है | महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी दावेदारी में कहा हैं कि वह इन मैचों को पुणे में आयोजित कराना चाहते है | पुणे पिछले सत्र तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट का घरेलु मैदान था और पिछले सीजन में यह टीम  फाइनल में भी पहुंची थी |

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीओओ रोहित पंडित ने कहा हैं, कि हमने इन मैचों की मेजबानी करने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है | चूंकि टूर्नामेंट का कार्यक्रम घ‍ोषित कर दिया गया हैं और इन दो मैचों के मैजबाई का फैसला होना अभी बाकी हैं | इसलिए हम चाहते हैं कि ये मैच इंदौर में आयोजित किया जायेगा |

वही किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर के होलकर स्टेडियम को अपना दूसरा घरेलु मैदान बनाया है और इस फ्रेंचाइजी के तीन मैच इंदौर में ही खेले जायेंगे | बीसीसीआई के घोषित किये कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल 2018 का एलिमिनेटर मुकाबला 23 मई को और क्वालीफायर 2 मुकाबला 25 मई को होगा |लेकिन अभी इनके मेजबान की घोषणा नहीं की गई है | 22 मई को मुंबई में क्वालीफायर 1 मुकाबला  और फाइनल 27 मई को मुंबई में निर्धारित किया गया है | 

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इन मैचों के लिए दावेदारी पेश करने के बाद एमपीसीए ने भी इन मैचों को इंदौर में आयोजित करने का अनुरोध किया | एमपीसीए सचिव मिलिंद कनमडीकर ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला को एक पत्र भेजकर, इन प्लेऑफ मैचों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने की मांग की हैं और लिखा हैं कि, "हम इन मैचों को होलकर स्टेडियम इंदौर में करने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं | हमारे स्टेडियम ने कई यादगार अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों की मेजबानी की है | हमारे स्टेडियम की पिच और मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी मिली है और हमने यह दिखाया भी है कि हम बड़े मैचों की मेजबानी करने के लिए सक्षम है |"

 
 

By Pooja Soni - 15 Feb, 2018

    Share Via