रोहित शर्मा का महत्वपूर्ण कैच छोड़ने पर हर्शल गिब्स ने तबरेज़ शमसी की आलोचना की

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही वनडे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के पांचवे मैच में एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर विपक्ष को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया |

रोहित शर्मा, जो कि इस पूरी सीरीज में संघर्ष करते हुए नज़र आये हैं, आखिर अंत में उन्हें अपनी सफलता की सही दिशा ही मिल ही गई, जिसके चलते उन्होंने मैच में अपना 17वा वनडे शतक बनाया | दिलचस्प बात तो ये हैं कि जब शर्मा 96 पर थे, 27 वर्षीय चाइनामैन गेंदबाज तबरेज़ शमसी ने उनका महत्वपूर्ण कैच ही छोड़ दिया |

96 के स्कोर पर रोहित को एक जीवनदान भी मिला | 34वें ओवर में कगीसो रबाडा की पांचवीं गेंद पर रोहित ने छोटी गेंद को मारते हुए हवा में शॉट लगाया, लेकिन गेंद तबरेज शमसी के करीब चली गई | हालांकि शमसी कैच पकड़ने में नाकाम रहे और रोहित को जीवनदान मिल गया | शर्मा का मत्वपूर्ण कैच छोड़ने से दक्षिण अफ्रीकी टीम को काफी अफ़सोस हुआ |

इससे पहले भी 33वें ओवर में 92 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से रोहित के कैच आउट की अपील भी कई गई थी और फील्ड अंपायर ने नॉट आउट देने के बाद एडेन मारक्रम ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन रीप्ले में साफ नज़र आया कि गेंद बल्ले या दस्ताने से नहीं बल्कि थाई पैड पर लगकर विकेटकीपर के पास गई थी | इस तरह से रोहित ने दोनों जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका में अपना सर्वाधिक निजी स्कोर बनाया | रोहित की शतकीय पारी की मदद से भारत ने पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर टीम का सर्वाधिक स्कोर बनाया | 

जहा कुछ लोगो ये लगता हैं कि दक्षिण अफ्रीका की ये गलतियाँ माफ न करने योग्य थी, उन्ही में से एक  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स भी हैं, जिन्होंने ट्वीट दवारा शमसी की आलोचना की हैं | उन्होंने लिखा हैं कि, "इस आधुनिक युग में विश्वास नहीं हो सकता है कि अभी भी अधिक वजन वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं |"

 

 
 

By Pooja Soni - 14 Feb, 2018

    Share Via