U19 के स्पिन गेंदबाज अनुकूल रॉय ने ओवरऐज होने के आरोपों को किया ख़ारिज

अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाडी अनुकूल रॉय पर बिहार क्रिकेट  एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा ने आरोप लगाया गया है कि वो ओवरएज होने के बावजूद अंडर 19 वर्ल्डकप में खेलें |

अनुकूल ने अंडर 19 विश्व कप में अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था | साथ ही उन्होंने 6 मैचों में 14 विकेट भी लिए थे | क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में हैदराबाद में विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर ने वर्मा के आरोपों को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया हैं |

रॉय ने कहा हैं कि, "मुझे यह पता नहीं है कि यह (आरोप) के बारे में क्या है और न ही मुझे इस तरह की किसी खबर की कोई जानकारी है |"

वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर और प्रशासक विनोद राय की अध्यक्ष विनोद राय को एक पत्र लिखते आरोप लगाया हैं कि रॉय साल 2017 में बीसीसीआई दवारा आयोजित उम्र सत्यापन प्रक्रिया (एवीपी) में असफल रहे हैं |

रॉय ने कहा हैं कि, "मुझे कभी भी ऐसे मामलों के बारे में सूचित नहीं किया गया था | मैंने स्पष्ट रूप से परीक्षा उत्तीर्ण की थी और चयन के लिए योग्य भी था |"

लेकिन अब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा करने वाले याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने अनुकूल पर उम्र को लेकर एक नया चौंकाने वाला अरूप लगाया हैं | यहाँ तक कि उन्होंने बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है |

अमिताभ चौधरी पर आरोप लगाते हुए वर्मा ने कहा है कि बीसीसीआई ने बिना अनुकूल की उम्र को जाने बिना ही उसे वर्ल्डकप में खेलने की उसका चयन किया | जिसके लिए उन्होंने अमिताभ चौधरी को जिम्मेदार भी ठहराया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 10 Feb, 2018

    Share Via