मेहदी हसन को उम्मीद हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सीनियर खिलाडी अपनी जिम्मेदारी लेंगे

Getty

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी गेंदबाजों ने बल्लेबाज़ों पर अपना दवाब बनाये रखा और पूरे दिन में कुल 14 विकेट लिए |

दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने रोशन सिल्वा की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये थे और इसी के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश पर कुल 312 रनों की बढ़त बना ली हैं |

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन भी जिम्मेदारी लेने के लिए टीम के वरिष्ठ बल्लेबाजों पर भरोसा कर रहे हैं |

उन्होंने शुक्रवार को (9 फरवरी) संवाददाताओं से बात करते हुए कहा हैं कि, "हम ने श्रीलंका के खिलाफ उनके घरेलू मैदान में पांचवें दिन  200 रन का पीछा करते हुए जीते हासिल की थी और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला हैं | मुझे विश्वास है कि अगर हम उनके घरेलू मैदान में टेस्ट मैच में 200 रनो का पीछा कर जीत हासिल कर सकते हैं, तो हम टेस्ट मैचों में अपने घरेलु मैदान पर 300 रन का पीछा कर जीत हासिल सकते हैं |"

उन्होंने कहा कि, "मैं इस बात की भी आशा हैं कि हमारे सीनियर खिलाड़ी आगे बढ़ कर जिम्मेदारी लेंगे, क्योंकि यहाँ कुछ भी हो सकता है | हमें पूरा भरोसा है कि हम लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं, फिर लक्ष्य चाहे जो भी हो | विकेट असमान नहीं है | यह टर्न ले रहे है, लेकिन अगर बल्लेबाज़ अच्छा खेल सकते हैं, तो मेरा विश्वास है कि हम लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं |"

उन्होंने आगे कहा कि, "बल्लेबाज को इस विकेट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है | यदि हमारे बल्लेबाज अधिक एकाग्रता के साथ खेल सकते हैं तो संभवता हमे अच्छा परिणाम मिलेगा |"  

 मेहदी ने कहा हैं कि, "हमारे गेंदबाजों ने एक सुसंगत लाइन में गेंदबाज़ी नहीं की | अगर मुझे मिलाकर तीनों स्पिनरों लगातार एक सुसंगत लाइन में गेंदबाज़ी करते तो, यह बेहतर होता | श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया | पहली पारी में हमने उन्हें 222 पर ही रोक देना था | गेंदबाजी की दृष्टि से, यह पहली पारी का पहला अच्छा स्कोर है | दूसरी पारी में हमने 200 रनों के साथ आठ विकेट भी लिए थे | इसलिए मैं कहूंगा कि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फिर भी हमें बीच की सीमाओं की जांच करनी चाहिए |"

 
 

By Pooja Soni - 10 Feb, 2018

    Share Via