वीरेंद्र सहवाग ने आइस क्रिकेट में गेंदबाज़ो की पिटाई करने बाद ट्विटर पर अपने अंदाज़ में दी प्रतिक्रिया

गुरुवार को स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में खेले गए आइस क्रिकेट के पहले मुकाबले में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने शानदार बल्लेबाज़ी की |

दो मैचों की सीरीज में सहवाग की कप्तानी वाली डायमंड्स इलेवन और शाहिद आफरीदी की रॉयल्स इलेवन के बीच पहला मुकाबला खेला गया | पहले बल्लेबाजी करने उतरे सहवाग ने एक बार फिर से मैदान अपना रंग बिखेरा | सहवाग ने सिर्फ 31 बॉल में 62 रनों की तूफानी पारी खेली | उन्होंने हर गेंदबाज का सामना मज़बूती से किया |

सहवाग ने 200 के स्ट्राइक रेट से यहाँ रन बनाये हैं | हालांकि उनकी टीम ये मैच हार गई, लेकिन सहवाग ने अपनी इस शानदार पारी के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”हाथों ने हथियार जरूर छोड़ दिए हैं, लेकिन चलाना नहीं भूले हैं |" उनकी ये पोस्ट उनके फैंस को बहुत पसंद आई और उन फैंस में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल थे |

दूसरा मैच शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच ही खेला जाएगा | डायमंड्स इलेवन के खिलाफ 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स इलेवन की तरफ से इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ओवेस शाह ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली |

 सहवाग ने आइस क्रिकेट में अपनी पारी की शुरुआत चौके से की | ऐसा ही कुछ कारनामा उन्होंने  T20 लीग में भी किया हैं | सहवाग ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी चौका लगाकर ही की थी |

 
 

By Pooja Soni - 09 Feb, 2018

    Share Via