नासिर जमशेद पर पीसीबी ने लगाए भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप

Getty

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर अपनी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के कई आरोप लगाए हैं |

इन आरोपों का जवाब देने के लिए पीसीबी ने नासिर को 14 दिन का समय दिया है | पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा हैं कि नासिर को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें स्पाट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के मुद्दों के संदर्भ में आचार संहिता के उल्लंघन के कई आरोप लगाए गए हैं |

बोर्ड ने पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में भ्रष्टाचार-विरोधी ट्रस्टिंक के साथ सहयोग नहीं करने के लिए उन्हें 12 महीने के लिए निलंबित कर दिया था, जिसकी जानकारी पिछले साल मिली थी |

ट्रिब्यूनल ने पहले ही पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पांच साल तक राष्ट्रीय टीम के सदस्यों शार्जील खान और खालिद लतीफ पर प्रतिबंध लगाया हैं |

नासिर, जो कि यूनाइटेड किंगडम में रहते है, अब तक पीएसएल मामले में ट्रिब्यूनल के सामने पेश नहीं हुए है, क्योंकि उनका दावा है कि उनका पासपोर्ट यूके नेशनल क्राइम एजेंसी के साथ है जो क्रिकेट भ्रष्टाचार संबंधी मुद्दों पर उनकी जांच कर रही हैं |

जारी बयान में कहा गया हैं कि, "क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई में पीसीबी लचीला रहता है | पीसीबी द्वारा शुरू की गई कार्रवाई पर भ्रष्टाचार विरोधी विभाग ने पहले ही शार्जील खान और खालिद लतीफ पर प्रतिबंध लगाया हैं | एक स्वतंत्र निर्णायक द्वारा अपील पर दोनों क्रिकेटरों की सजा को तब तक बरकरार रखा गया हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 09 Feb, 2018

    Share Via