न्यूजीलैंड की टी-20 टीम में मार्क चैपमैन और टिम सेफ़र्ट हुए शामिल

टिम सेफ़र्ट | Getty

T20 त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन और विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफ़र्ट को टीम में शामिल किया है | 

23 वर्षीय युवा खिलाडी चैपमैन मौजूदा समय में देश के घरेलू सत्र में शानदार फॉर्म में हैं | चैपमैन ने हांगकांग के लिए दो वनडे मैच और 19 T20 मैच खेले हैं |

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा हैं कि, "पिछले कुछ सत्रों में मार्क काफी संगत रहे है और हाल के दिनों में अपने खेल को एक दूसरे स्तर पर ही ले गए हैं | सभी क्षेत्रों में गेंद को मारने की उसकी क्षमता उसे एक वास्तविक आक्रामक खिलाडी बनती है और हमने घरेलू प्रतियोगिता में उनकी शक्तियों को देखा हैं |"  

उन्होंने आगे कहा कि, "यह टॉम ब्लनडल के लिए न्यायसंगत नहीं है, पर टॉम ब्रूस के टीम में न होने से, हमे मध्यक्रम में ऐसे खिलाडी कि ज़रूरत हैं तो बड़े शॉट खेल सके और टिम में यह काबिलियत है |" 

न्यूजीलैंड टीम - केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, मार्क चैपमैन, टिम सेफ़र्ट, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, मिशेल सैंटनर, बेन व्हीलर, टिम साउथी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट, अनारू किचेन |

 
 

By Pooja Soni - 08 Feb, 2018

    Share Via