https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
ईशान पोरेल अंडर -19 विश्वकप की जीत के बाद घरेलू क्रिकेट में सफलता पर दे रहे हैं ध्यान

ईशान पोरेल अंडर -19 विश्वकप की जीत के बाद घरेलू क्रिकेट में सफलता पर दे रहे हैं ध्यान

AFP

भारत के अंडर -19 विश्वकप जीतने वाले तेज गेंदबाज इशान पोरेल इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है और उनका कहना हैं कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना होगा ताकि वे सीनियर खिलाडी में परिवर्तित हो सके |

उनके माता-पिता और बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी उन्हें हवाई अड्डे पर लेने आये थे | विश्व कप की जीत के बाद बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें बधाई देने के लिए बुलाया था |

पीटीआई से बता करते हुए पोरेल ने कहा हैं कि, "मैं विश्व कप जीतने का महत्व जानता हूं | मैं इसे सीखने की प्रक्रिया की तरह ही ले रहा हूं | मुझे पता है कि मुझे घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना है, तभी में सीनियर टीम में जा सकता हूँ |"  

पोरेल ने कहा कि, "हर कोई मुझे भारत कि जर्सी में देखना चाहता है, लेकिन मेरे पास रिमोट कंट्रोल नहीं है | लेकिन मुझे एक-एक सीढ़ी चढ़कर ही आगे बढ़ना होगा | आखिरकार, यह प्रक्रिया धीरे-धीरे होती है |"

न्यूजीलैंड में मिली टीम की जीत को याद करते हुए, पोरेल ने कहा कि, "राहुल सर (द्रविड़) ने मेरी चोट के बारे में सौरव सर (गांगुली) से बात की है | एक हफ्ते या उसके बाद, मुझे रिकवरी के लिए एनसीए जाना होगा |"

उन्होंने कहा हैं कि, "टीम में सभी ने मुझे समर्थन देना शुरू कर दिया और उन्होंने कहा हैं कि आप खेल सकेंगे | मैं पूरी टीम, राहुल साहब, अभय सर (शर्मा) और पारस सर (महमबेरी) का वास्तव में आभारी हूं | वास्तव में उन्होंने कठिन दौर से उबरने में मेरी मदद की हैं |"

जब उन्होंने देखा कि आईपीएल में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं लिया तो वे काफी निराश थे | उन्होंने बताया कि, "मैं थोड़ा निराश था, लेकिन राहुल साहब ने मुझे बताया कि आईपीएल आ रहा है लेकिन विश्व कप का अनुभव आजीवन रहेगा | उनकी इस बात ने मुझे वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया हैं |"

साथ ही उन्होंने कहा कि, "तब यह मेरे लिए एक सामान्य बात थी और अब मैं ठीक हो चुका हूं | मुझे पता है कि मुझे अगली बार एक मौका मिलेगा | एक टीम वर्क्स की तरह, दबाव से बाहर कैसे निकलना, चोटसे कैसे उबरना और फिर मानसिक रूप से मजनूटी से वापसी करना, ये सब  मुझे यहाँ कुछ अच्छी बाते सिखने को मिली हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 07 Feb, 2018

    Share Via