सलमान बट को अजमन ऑल-स्टार्स T20 लीग में संदिग्ध गतिविधियों में आईसीसी से मिली क्लीन चिट

Getty

आईसीसी ने पाकिस्तान के दागी पूर्व कप्तान सलमान बट को अजमन ऑल स्टार्स T20 लीग टूर्नामेंट के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में किसी भी तरह शामिल न होने पर क्लीन चिट मिल गई है |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इसके पहले सलमान इस टूर्नामेंट में खेलने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के शक के घेरे में आ गए थे | बट ने कहा हैं कि, ‘‘ उन्होंने मुझसे कुछ सवाल पूछे थे और मैंने उनके साथ पूरी तरह से सहयोग किया था | वे मेरे दिए जवाबो से संतुष्ट थे और इसलिए उन्होंने मुझे क्लीन चिट दे दी |"

आईसीसी ने इसके पहले  संयुक्त अरब अमिरत के इस निजी T20 लीग को संदिग्ध मानते हुए जांच के आदेश दिए थे | यूएई में खेली गई इस अजमान T20 स्टार लीग के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों की गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गई थी | इस मामले में सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो फुटेज भी वायरल हुआ हैं |

मैच के दौरान बल्लेबाज इस तरह से आउट होते हुए नज़र आये हैं, जो कि बहुत ही हैरान करने वाला था | बहुत से खिलाड़ी तो जानबूझर रन आउट होते हुए नज़र आये हैं | वहीं कुछ खिलाडी बहुत ही खराब गेंदों पर अपना विकेट गंवाते हुए दिखे | दोनों टीमों में यूएई, भारत, पाकिस्तान और कुछ और देशों के खिलाड़ी शामिलहुए थे | जिसके बाद अधिकारियों ने लीग को तुरंत ही रद्द कर दिया और प्रतियोगिता को आगे ना बढ़ाने का फैसला किया |

जब आईसीसी ने पहली बार घोषणा की थी कि यह लीग में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रहा था जिसे आईसीसी या उसकी संबद्ध इकाई, एएमटीआई क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया था और न ही मान्यता प्राप्त है | तो सलामी बल्लेबाज ने बताया कि वे इस बात से बहुत चिंतित थे | 

उन्होंने कहा कि, "मेरे लिए यह बहुत चिंताजनक था, कि मैंने अपने खुद के गलतियों की वजह से अतीत में क्या किया है | प्रतिबंध और क्रिकेट में वापस लौटने के बाद मैंने अपनी सामाजिकता को सीमित  करने और क्षेत्रीय गतिविधियों से दूर रहने की कोशिश की है ताकि मुझे क्लीन चिट मिल सके |"

 
 

By Pooja Soni - 06 Feb, 2018

    Share Via