सचिन तेंदुलकर के साथ कोलकाता वासियो ने लगाई दौड़

Twitter

कोलकाता के ऐतिहासिक रेड रोड पर सचिन तेंदुलकर आइडीबीआइ फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन के दूसरे संस्करण को हरी झंडी दिखाने वहाँ पहुंचे थे |

इस मैराथन की विभिन्न श्रेणियों में 10,000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था,  जिनमें बच्चे-बुजुर्ग सभी शामिल थे | इस  मैराथन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया था | रेड रोड पर 'सचिन-सचिन' के नारे भी लगाए जा रहे थे |

प्रतिभागियों से मुलाकात करते ही होते ही सचिन ने पूछा-'केमन आचो कोलकाता? (कैसे हो कोलकाता?) | सचिन स्वस्थ जीवन की महत्‍ता बताते हुए कहा कि, "हम सभी भारत के स्वास्थ्य की बातें करते हैं, इसलिए भावी पीढ़ी का अच्छी सेहत के बारे में जागरुक होना बेहद जरुरी है |"

सचिन ने अफजल खान के दिव्यांग प्रतिभागी के जज्बे कि सराहना भी की | उन्होंने बाद में अपने ट्विटर पर उसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की और साथ ही लिखा कि, "हम प्रात: उठ नहीं पाने, बाहर नहीं निकल पाने और कसरत नहीं कर पाने का बहाना ढूंढते  हैं, लेकिन इस युवा ने किसी के लिए कोई बहाना छोड़ा ही नहीं है | इसी तरह दौड़ते रहो |" गौरतलब है कि अफजल का एक पैर नही है |

इस मैराथन में साड़ी पहनकर दौड़ी एक प्रतिभागी भी नजर आई, जिनका नाम पूजा जैन हैं | पूजा एक गृहिणी और दो बच्चों की मां हैं | उन्होंने फुल मैराथन में हिस्सा भी लिया था |

साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, "आप सभी यह संदेश बिखेरने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, इसलिए आपका शुक्रिया | बच्चों को दौड़ने के लिए पहली लाइन में खड़ा देखकर बड़ों के लिए मेरा संदेश है कि आप अगर उन्हें पकड़ सकते हैं, तो पकड़कर दिखाइये |"

सचिन ने सुबह 5 बजे फुल मैराथन, 6.15 बजे हाफ मैराथन और 7.45 बजे टाइम्ड 10के रन और 5के होप रन को झंडी दिखाई थी | इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास, विधायक सुजीत बोस समेत अन्य भी यहाँ मौजूद थे | साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने 100 से अधिक प्रतिभागियों को अपना ऑटोग्राफ भी दिया और साथ ही सेल्फी भी खिंचवाई |

 

 
 

By Pooja Soni - 05 Feb, 2018

    Share Via