शाकिब अल हसन ऊँगली की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर

शाकिब अल हसन | Getty

एक बार फिर से ढाका में श्रीलंका के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम कप्तान शाकिब अल हसन के बिना ही मैच खेलेगी |

27 जनवरी को चटगांव में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान लगातार चोटिल ऊँगली चलते शाकिब उद्घाटन मैच भी गंवा बैठे थे | उनकी अनुपस्थिति में टीम ने एक अविश्वसनीय प्रदर्शन किया क्योंकि दोनों पक्षों ने पांच दिनों के दौरान उनके बीच 1533 रन बनाए, जिसमें 24 विकेट भी गिरे थे |

बांग्लादेश को उम्मीद थी कि 8 फरवरी से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए शाकिब पूरी तरह से  फिट हो जायेंगे, लेकिन फ़ी उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया | मध्यक्रम के बल्लेबाज सब्बीर रहमान को टीम का हिस्सा बनाया गया है, जो कि अक्टूबर के बाद से सबसे लंबे प्रारूप में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं | 

शाकिब की अनुपस्थिति में महमुदुल्लाह बांग्लादेश कि कप्तानी करेंगे | वही सुन्जैमुल इस्लाम और रूबेल होसैन को टीम से बाहर कर दिया गया है |

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम - महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम इमरुल कायेस, मोनिमुल हक, मोसद्दिक होसैन, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, कमरुल इस्लाम, मेहदी हसन, नईम हसन, तनबीर हैदर, अब्दुर रज्जाक, सब्बीर रहमान |


 

 
 

By Pooja Soni - 05 Feb, 2018

    Share Via