डेविड विली की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI पर 8 विकेट की जीत दर्ज़ की

इंग्लैंड ने मनुका ओवल, कैनबरा में खेले गए अभ्यास T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI पर 8 विकेट से जीत हासिल की |

नाथन लायन के नेतृत्व वाली प्राइम मिनिस्टर XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136/8 का स्कोर कड़ा किया, इसके जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुक्सान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया |इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ डेविड विली ने 36 गेंदों में 79 रनो की तूफानी पारी खेली | इस दौरान विली ने लायन के एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए 34 रन बनाये।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और प्राइम मिनिस्टर XI की तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 29 गेंदों में 43 रन बनाते हुए सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया | हैंड्सकॉम्ब के अलावा सेब गोच ने 22 और गुरिंदर संधू ने 19 रन बनाये | साथ ही इंग्लैंड के लिए डेविड विली और लियम डॉसन ने 3-3 एवं मार्क वुड और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट हासिल किये |

जवाब में इंग्लैंड की तरफा से डेविड विली और जेम्स विन्स (14 गेंद 26) ने सिर्फ 6.3 ओवरों में 87 रनों की शानदार शुरुआत दी | विली ने पारी के पांचवें ओवर में लायन की आखिरी गेंद पर चौका लगाया | जब विली आउट हुए तो इंग्लैंड का स्कोर 11वें ओवर में 2 के नुकसान पर 127 था और इसके बाद डेविड मलान (21*) ने कप्तान इयोन मॉर्गन (8*) के साथ मिलकर 12.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली | वागी मिचेल स्वेप्सन ने दो विकेट हासिल किये |

 
 

 
 

By Pooja Soni - 03 Feb, 2018

    Share Via