खालिद लतीफ की स्पॉट फिक्सिंग में प्रतिबंध के खिलाफ अपील हुई ख़ारिज

Getty

खालिद लतीफ के स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बैन के खिलाफ की गई अपील को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खारिज़ कर दिया है |

पाकिस्तान सुपर लीग में खालिद को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर पांच साल का बैन और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था | हालांकि पीसीबी ने लतीफ को राहत देते देने के लिए उन पर लगाये 10 लाख रुपये जुर्माने को माफ कर दिया है | लतीफ पर पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में  सटोरिये से मिलने का आरोप लगाया गया था | 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वकील तफाज़ुल रिजवी ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा हैं कि, विवादक न्यायमूर्ति फकीर खोखर ने कहा था कि लतीफ के खिलाफ "बहुत अधिक" सबूत थे, लेकिन उन पर से जुर्माने की रकम को माफ़ कर दिया गया हैं, क्योकि उनका करियर का अंत लगभग हो ही गया हैं |

पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट ने शरजील पर भी पांच साल का बैन लगाया था, जिसे बाद में घटा कर आधा कर दिया गया था | पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुहम्मद इरफान, शाहजीब हसन और नासिर जमशेद जैसे क्रिकेटरों को भी बैन कर दिया था |

साल 2019 के मध्य तक शरजील क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, तो वही लतीफ पर साल 2022 तक प्रतिबंध रहेगा | खालिद लतीफ पाकिस्तान के लिए 5 वनडे और 13 T20 मैच खेले हैं |
 

 
 

By Pooja Soni - 01 Feb, 2018

    Share Via