जॉफ्रा आर्चर आईपीएल के बाद पीएसएल फ्रेंचाइजी क्वैटा ग्लैडिएटर्स से जुड़े

आईपीएल 2018 की नीलामी में सबसे मंहगे अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी में से एक जॉफ्रा आर्चर बहुत ही जल्द  पाकिस्तान प्रीमियर लीग कि टीम क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे |

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉर्लोस ब्रैथवेट के स्थान पर आर्चर खेलेंगे | दरअसल विश्व कप क्वालिफायर्स मैचों में शामिल होने के लिए ब्रैथवेट पीएसएल से हट रहे हैं | पीटीआई कि रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल में ऑर्चर के शामिल होने की खबर की पुष्टि की हैं | बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया हैं कि, “आर्चर पीएसएल के कुछ मैच खेलेंगे, क्योंकि उनकी अन्य प्रतिबद्धिताएं भी हैं |"

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आर्चर को 1.125 मिलियन में खरीदा है | हाल ही में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले आर्चर का प्रदर्शन शानदार रहा है | काउंटी क्रिकेट के अतिरिक्त उन्होंने बिग बैश लीग में भी धूम मचाई हैं | आर्चर ने होबार्ट हरीकेन्स के लिए खेलते हुए 10 मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किये हैं | इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.5 थी और इस दौरान उन्होंने  कुछ शानदार कैच भी पकड़े हैं | 

वेस्टइंडीज के मूल निवासी आर्चर ब्रिटिश नागरिक हैं और इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की चाह रखते हैं | आर्चर के अतिरिक्त टिमल मिल्स भी ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के स्थान पर पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आयेंगे | कुछ निजी कारणों की वजह से जॉनसन ने टूर्नामेंट से अपना नाम हटा लिया हैं | 

 

 
 

By Pooja Soni - 30 Jan, 2018

    Share Via