विराट कोहली की जश्न मनाने वाली छलांग ने उनके प्रशंसकों को किया प्रभावित

AFP

भारत ने वॉन्डरर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से मात दी |

इस ऐतिहासिक टेस्ट जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपने अपराजित क्रम को जारी रखा है और सीरीज में एक मैच जीतकर अपना सम्मान बचा लिया | कोहली ने भारत की जीत में दो महत्वपूर्ण पारी (54, 41) खेलकर एक बेहद ही मुश्किल बल्लेबाजी सतह पर अपना योगदान दिया |

उच्च गुणवत्ता वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ो के आक्रमण से कुशलता से निपटने के लिए 29 वर्षीय कोहली की तकनीक और उनके चरित्र की प्रशंसा भी हुई |

हालांकि, कोहली की बल्लेबाजी उनके खेल का एकमात्र पहलू नहीं था, जिस पर सभी की नज़रे टिकी हुई थी | उनकी जश्न मनाने वाली छलांग, विशेष रूप से दूसरी पारी में एबी डिविलियर्स के आउट होने के बाद, ख़ुशी के मारे लगाई गई उनकी छलांग ने उनके कुछ प्रशंसकों को काफी ज्यादा प्रभावित किया |

कोहली ने मैच की जीत के बाद कहा था कि, ‘‘ये जीत हमारे और भारतीय टीम के हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण है | हम इस मैच को जीतने के लिये प्रतिबद्ध थे |"

उन्होंने आगे कहा कि,‘‘हम एक टीम के रूप में खुद पर भरोसा बनाये रखते हैं और इस दौरे में शुरू से हमने ऐसा ही किया | पहले दो टेस्ट मैचों में चीजें अनुकूल नहीं थी और इससे हम बहुत निराश थे, लेकिन वास्तव में हमें अपनी इस कोशिश पर गर्व है |"

 

 
 

By Pooja Soni - 29 Jan, 2018

    Share Via