कृष्णप्पा गौतम आईपीएल नीलामी में रॉयल्स दवारा चुने जाने पर हैं बहुत खुश

कृष्णप्पा गौतम

आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन भारतीय टीम के घरेलू स्पिनर्स के लिए बोली लगाई गई, जिसमें सबसे ज्यादा रकम कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को मिली हैं |राजस्थान रॉयल्स ने 6 करोड़ 20 लाख रु. में  गौतम को खरीदा हैं | अपनी बेस प्राइस 20 लाख की राशि से 31 गुना अधिक रकम में खरीदे जाने पर गौतम ने अपनी ख़ुशी जाहिर की हैं |

स्पोर्टस्टार से बात करते हुए गौतम ने बताया हैं कि, "मैं अपने परिवार के साथ नीलामी देख रहा था | यह बहुत ही अच्छा लगता है (सौदा मिल जाने पर), लेकिन मुझे इससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि टीमों ने मुझे देखा है और पूरे सीजन में मेरे प्रदर्शन को फॉलो किया है |"

उन्होंने कहा कि, "मुझे रॉयल्स टीम का हिस्सा बनकर बहुत ख़ुशी हो रही हैं, पिछले साल, मैं मुंबई इंडियंस के साथ था, इसलिए मैं वहां से इस से भी आगे देख सकता हूं |" रॉयल्स ने इसके पहले इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और 29 वर्षीय इंग्लैंड के आलराउंडर के साथ खेलने की संभावना के लिए काफी उत्साहित हैं |

ऑफ स्पिनर ने कहा कि, "हां निश्चित रूप से, हमेशा ही ये एक अच्छी बात रही हैं, जिसमे कुछ बेहतरीन ऑल राउंडरों की विशेषता है | साथ ही, मैं स्टुअर्ट बिन्नी (राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा हैं) के साथ भी खेलणे के लिए उत्साहित हूँ | क्योकि इस से आपको अपने ही राज्य के एक और क्रिकेटर के साथ खेलने में मदद मिलती हैं | वह एक ऑलराउंडर भी है, जो आगामी सीजन के दौरान मेरा मार्गदर्शन कर सकते हैं |'

साथ ही गौतम ने सूची में कर्नाटक की नवीनतम प्रविष्टि ने परिणामों के लिए राज्य संघ की सराहना भी की हैं और कहा हैं कि, "यह स्वयं मात्र के बारे में यह बताता है कि प्रशासन ने राज्य के खिलाड़ियों को कितना अच्छा बनाया है | उन्होंने हमें सभी प्रारूपों में अपने आप को अभिव्यक्त करने के लिए प्रचुर मात्रा में अवसर और स्वतंत्रता प्रदान की है | इस तरह से आप किसी भी खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त कर सकते हैं |"

उन्होंने कहा कि, "पहले रणजी ट्रॉफी में और फिर हाल में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में, हमने टीम के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है |"

 

 

 
 

By Pooja Soni - 29 Jan, 2018

    Share Via