मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के लिए हैं बहुत रोमांचित

मनीष पांडे | getty

आईपीएल नीलामी 2018) में मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है |  

मनीष पांडे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया है | इस लीग में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं | साल 2014 के फाइनल में पांडे केकेआर की जीत के नायक भी थे |पिछले कुछ समय में पांडे ने भारत की तरफ से खेलते हुए T20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है |

पांडे ने अब तक 103 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसका मतलब ये हैं कि वे इस टूर्नामेंट के अनुभवी खिलाड़ी हैं | आईपीएल में पांडे ने अब तक 2215 रन बनाये हैं | आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 128 से ऊपर ही रहा हैं | पांडे ने आईपीएल में एक शतक और 9 अर्धशतक लगाये हैं | साथ ही उन्होंने  64 छक्के और 197 चौके भी जड़े हैं |

आईपीएल 2017 में पांडे ने लगभग 50 की औसत से केकेआर के लिए रन बनाये थे | 28 वर्षीय अपनी शानदार फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं | अक्सर पण्डे को प्वाइंट के क्षेत्र में खड़े हुए देखे गया हैं | इस जगह पर हमेशा कोई भी टीम अपने सबसे अच्छे फिल्डर को खड़ा करती हैं | उन्होंने आईपीएल 48 खिलाड़ियों को मैदान से बहार का रास्ता भी दिखाया हैं |

पांडे ने नीलामी में अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा था, जबकि वह 11 करोड़ रुपये में बिके गए हैं | पाण्डे मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले हैं | दाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलता हैं |

टीम में अपने चयन के बाद, पांडे ने ट्विटर पर अपनी नई टीम के लिए अपनी खुशी व्यक्त की हैं | इस बीच, उन्होंने आईपीएल में अपनी पिछली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपने शानदार कार्यकाल के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया हैं |  

 

 
 

By Pooja Soni - 27 Jan, 2018

    Share Via