दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने गलत तस्वीर ट्वीट करके चेतेश्वर पुजारा को दी बधाई

चेतेश्वर पुजारा | getty

जोहानिसबर्ग में सीरीज़ के अंतिम टेस्ट में भारतीते टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 187 रन बनाकर ढेर हो गई |

मैच के पहले दिन लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पिच पर लम्बे समय तक बने रहे और टीम की नैय्या को पार लगाया | जहाँ एक ओर कप्तान कोहली ने 106 गेंदों में 54 रन बनाये, वही पुजारा ने उनसे भी अधिक समय तक बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया | लेकिन उनके अर्धशतक पूरा करने के साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने ट्विटर हैंडल पर  एक बड़ी गलती कर डाली |

अफ्रीकी टीम की इस गलती से ये पता चलता हैं कि क्या वे भारतीय टीम के इस बल्लेबाज़ को पहचानते  नहीं है| दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पुजारा को अर्धशतक की बधाई तो दी, लेकिन उन्होंने तस्वीर रविचंद्रन अश्विन की पोस्ट कर दी |

यहाँ तक कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे में अश्विन प्लेइंग इलेवन में हैं ही नहीं | जिसके बाद बाद फैंस भड़क उठे और इस पोस्ट के जवाब में लोगों ने जमकर ट्वीट करना चालू कर दिया | लेकिन इसके बावजूद अफ्रीकी बोर्ड ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और ये ट्वीट अभी भी सोशल मीडिया पर बना हुआ है |

 

 
 

By Pooja Soni - 25 Jan, 2018

    Share Via