इंग्लैंड के लिए त्रिकोणीय सीरीज से पहले आई बुरी खबर

Getty

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय T20 सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर हैं |

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ एक ओर इंग्लैंड के स्टार जो रूट ने इस सीरीज से हटने का फैसला लिया, वही कोर्ट में सुनवाई के चलते जबकि बेन स्टोक्स ने टीम के साथ देर से शामिल होने का फैसला किया है |

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रूट ने कहा हैं कि उन्हें मैचों से दूर रहना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन उन्होंने इस त्रिकोणीय T20 सीरीज से हटने का फैसला लिया हैं | रूट ने कहा हैं कि, "मुझे इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद है और मैं हर एक मैच खेलने के इरादे से यहां आया था | मैंने कोच ट्रेवर बेलिस से लंबी चर्चा के बाद ही ये फैसला लिया हैं |"

3 से 21 फरवरी तक इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय T20 सीरीज खेली जायेगी |

ईसीबी ने सितंबर में ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब के बाहर हुए मारपीट के मामले के चलते बेन स्टोक्स को निलंबित कर दिया था | मारपीट मामले में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की सुनवाई 13 फरवरी से शुरू होगी और इसी दिन इंग्लैंड को  न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है |

पिछले सप्ताह T20 सीरीज के लिए स्टोक्स को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था | स्टोक्स ने अपने ट्विटर पर ट्‍वीट कर कहा हैं कि, "मेरे मामले की पहली सुनवाई 13 फरवरी से शुरू हो रही है और इसलिए मैंने फैसला लिया हैं कि इस सुनवाई के पूर्व मेरा टीम के साथ जुड़ना ठीक नहीं होगा |"

25 फरवरी से 10 मार्च तक इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे और उस समय जो रूट  इंग्लैंड टीम से जुड़ जाएंगे |
 

 
 

By Pooja Soni - 23 Jan, 2018

    Share Via