ग्रीम क्रेमर के अनुसार उनकी बल्लेबाज़ी इकाई जीत हासिल करने में असफल रही

AFP

मीरपुर में खेले जा रहे त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मैच में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली हैं, जिसके बाद ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने कहा कि बल्लेबाजी इकाई जीत हासिल करने में असफल रही |

लगातार दो मैच हारने के बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की और मैन ऑफ़ द मैच रहे थिसारा परेरा (4 विकेट एवं 39*) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ज़िम्बाब्वे को हराया | ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 45वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली |

क्रिक बज की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, "मैंने लगा था कि हमने बल्ले से 30 रन कम बनाये  थे | पिछले मैच में विकेट ने बहुत ही अलग भूमिका निभाई थी | मुझे लगा था कि जब ब्रेंडन टेलर मैदान में आएंगे तो हम उनका सामना अच्छे से कर लेंगे | हमने सोचा था कि हम 230 पर थे, लेकिन उसकी बजाय वो 270 के बराबर था | हम ने सिर्फ मध्य ओवर में बहुत से विकेट खो दिए थे |"

"जब रजा आउट हो गए थे, तब मुझे इससे मदद नहीं मिली | मुझे लगा कि यह खेल का एक महत्वपूर्ण मुद्दा था | अगर हम 230 का स्कोर बनाते तो, हमे जीतने का एक अच्छा मौका मिलता | विकेट थोड़ी से  दो-रफ़्तार पर थी, जिसका इस्तेमाल करने से उन्हें लाभ हुआ था | मुझे लगता है कि शाम को थोड़ी सी ओस थी | उन्होंने बहुत ही बेहतर बल्लेबाजी की | अब जब हम अगले मैच में गेंदबाजी करेंगे तो हम  इसे ध्यान में रखेंगे |"

उन्होंने आगे कहा कि, "यह चीज़े दिलचस्प बनती जा रही हैं | हमे इसमें फाइनल में बांग्लादेश को मात देना भी शामिल करना होगा | यह दर्शकों के लिए काफी अच्छा है | मुझे उम्मीद है कि हम अंतिम दिन में ऐसा ही करे |"

 
 

By Pooja Soni - 22 Jan, 2018

    Share Via