इंग्लैंड के आलराउंडर ल्यूक राइट ने मेलबर्न स्टार्स के साथ समाप्त किया अपना कार्यकाल

इंग्लैंड के क्रिकेटर ल्यूक राइट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) क्लब के साथ अपने सात साल का बिताने के बाद, मेलबर्न स्टार्स के साथ अपना सहयोग समाप्त कर दिया है |

विलंबित समाधान की वजह से राइट को सिडनी थर्ड के खिलाफ शनिवार के मुकाबले से बाहर रखा गया था | क्लब पदानुक्रम के साथ अपनी स्थिति पर चर्चा करने के बाद, राइट ने स्टार्स के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया हैं |

32 वर्षीय 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 1479 रन बनाये हैं | साथ ही  राइट ने दो यादगार शतक भी लगाए हैं | जिसमे से पहला शतक (117) जनवरी 2012 में होबार्ट हुर्रिकानेस के खिलाफ लगाया था |  जनवरी 2016 में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बीबीएल का अपना दूसरा (109) शतक बनाया था |

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, "मैंने मैदान पर और मैदान से बाहर बहुत अच्छे दोस्त बनाये हैं और इस तरह के एक जबरदस्त क्लब का हिस्सा बनना बहुत ही अविश्वसनीय है |मैने एमसीजी में प्रशंसकों का एक बहुत ही बढ़िया समूह बनाया हैं, जिन्होंने हमेशा ही मेरा समर्थन किया हैं |"
 

 
 

By Pooja Soni - 20 Jan, 2018

    Share Via