सुपर50 टूर्नामेंट के लिए चार पूर्व रणजी खिलाड़ी संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम में हुए शामिल

AFP

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राज्य अमरीका की क्रिकेट टीम में आधे से ज्यादा भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जबकि उनमें से चार खिलाडी पहले रणजी ट्राफी में खेल चुके हैं |  

मुंबई के सौरभ नेत्रावळकर, पंजाब के सनी सोहल, हैदराबाद के इब्राहिम खलील और गुजरात के  तिमिल पटेल, संयुक्त राज्य अमेरिका की 14 टीमों का हिस्सा हैं, जो कि 31 जनवरी से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज की रीजनल सुपर50 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी |

पिछले साल आईसीसी के नियमों में बदलाव होने के बाद से, एक टीम में अब किसी भी देश के सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है, जब तक कि वे उस देश में कम से कम तीन साल के लिए निवासी हो |

पंजाब के सोहल, साल 2007 में भारत के अंडर -19 टीम का हिस्सा थे, जिसमे टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडे और आल-राउंडर रवींद्र जडेजा भी शामिल थे | साथ ही सोहेल ने भी 2009 में आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के साथ खिलाब जीता था, जो कि अब समाप्त हो चुकी हैं |

खबरों के मुताबिक, सोहल ने पंजाब क्रिकेट में राजनीति का शिकार होने के बाद क्रिकेट छोड़ दिया था, जिसके बाद वह अमरीका चले गए थे | सोहल ने कहा हैं कि, "एक दिन, पंजाब टीम के साथ नेट अभ्यास में, मैं वहां राजनीति के लिए नहीं खड़ा हो पाया था और फिर मैंने फैसला कि अब बस बहुत हुआ, और मैं अपना बैग उठाकर वह से वापस अपने घर लौट आया |"

 
 

By Pooja Soni - 20 Jan, 2018

    Share Via