जेपी डुमिनी ने घरेलू टूर्नामेंट में अपने नाम दर्ज किया ये अनोखा रिकॉर्ड

जेपी डुमिनी | AP

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाडी जेपी डुमिनी ने लिस्ट ए मैच में अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया हैं |

डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टूर्नामेंट मोमेंटम वनडे कप में केप कोबराज़ की तरफ से खेलते हुए, गेंदबाज़ी कर रहे नाइट्स के गेंदबाज एडी ली के एक ओवर में 37 रन बनाये हैं | इस ओवर के दौरान ली ने एक नो बॉल भी फेंकी थी |

ली के ओवर की पहली चार गेंदों पर डुमिनी ने लगातार 4 छक्के भी लगाए | बाद में पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज़ ने 2 रन बनाये | इसके बाद की गेंद नो बॉल थी, जिस पर डुमिनी ने चौका लगा दिया | उसके बाद की फ्री हिट वाली गेंद पर डुमिनी ने एक और छक्का मार दिया और इस तरह उन्होंने एक ओवर  37 रन बना डाले |

हालाँकि लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के एल्टन चिगुम्बुरा के नाम हैं, जिहोने 2013-14 में ढाका में शेख जमाल टीम की तरफ से खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के अलाउद्दीन बाबु के एक ओवर में 39 रन बनाये थे |  

साथ ही वनडे अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही हर्शल गिब्स के नाम दर्ज है | साल 2007 विश्व कप में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ डैन वैन बंज के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे |

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अपने इस रिकॉर्ड पर डुमिनी ने कहा हैं कि,  "ऐसा हर दिन नहीं होता है कि आपको मौका मिले, इसलिए, मैं एक ओवर में 6 छक्के मारने की कोशिश कर रहा था | मैंने शुरुआत में सोचा था कि यह सब बोनस पॉइंट्स के बारे में हैं | लेकिन जब मैंने स्कोरबोर्ड पर देखा और मुझे बोनस पॉइंट्स पाने के लिए चार ओवर में 35 रन की आवश्यकता थी, इसलिए मैंने एडी के ओवर मेंऐसा करने का फैसला लिया |"

उन्होंने आगे कहा कि, "मैं वास्तव में गेंद को मार रहा था और जब मैंने पहले पहली दो गेंदों पर छक्के लगाए तो तब मुझे लगा कि मैं इसे पूरी तरह से कर सकता हूँ, क्योंकि फिर चाहे मैं आउट ही क्यों न हो जाऊ, फिर भी हम बोनस अंक हासिल कर पाएंगे | यह बहुत ही सुखद था |"

 
 

By Pooja Soni - 20 Jan, 2018

    Share Via