भारतीय टीम ने अंतिम टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका बुलाया

नवदीप सैनी

जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका बुलाया है |

सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद, भारत सीरीज को तो गवा ही चूका हैं, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया क्लीन स्वीप होने के खतरे से बच सकती हैं |

इसलिए टीम मैनेजमेंट का बुलावा मिलते ही ठाकुर और सैनी दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए तैयार हो गए हैं | खबरों के अनुसार शार्दुल ठाकुर शुक्रवार देर रात जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे, जहां सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 जनवरी से खेला जायेगा |

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम प्रबंधन ने शिकायत की है कि दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने उन्हें गुणवत्ता वाले शुद्ध गेंदबाजों से वंचित रखा हैं |

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया हैं कि, "टीम ने चयनकर्ताओं को बताया कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में गुणवत्ता वाले नेट  गेंदबाजों से वंचित रखा गया था | इसलिए मैच के बाद, यह व्यवस्था तैयार की गई है | सीरीज का सिर्फ एक ही मैच बसहा हैं, लेकिन टीम अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं |"

टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में पहले ही इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव जैसे पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं, फिर भी टीम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं और इसलिए शार्दुल और सैनी को बुलाने की जरूरत पड़ी है | ठाकुर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए पहले से ही भारतीय टीम में शामिल हैं |

दिल्ली के नवदीप सैनी पहले ही मोहम्मद सिराज, आवेश खान और बेसिल थम्पी के साथ बतौर नेट गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका जाने वाले थे, लेकिन उनके मना करने के बाद ही अंकित राजपूत को उनकी जगह भेजा गया था | ठाकुर को दक्षिण अफ्रीका बुलाने का मतलब ये हैं कि टीम इंडिया भविष्य के लिए युवा खिलाड़ियों को अंतरार्ष्ट्रीय मैच में खेलने का मौका देना चाहती है |

 
 

By Pooja Soni - 19 Jan, 2018

    Share Via