पृथ्वी शॉ ने मैदान से बाहर नवजात बच्चे के साथ कुछ इस तरह आये नज़र

Getty

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुईं टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय अंडर-19 के कप्तान पृथ्वी शॉ खाली समय में एक नवजात बच्चे के साथ तस्वीर खिचवाते हुए नज़र आये हैं |

पृथ्वी की इस सादगी और बल्लेबाजी के अंदाज को देखते हुए, कमेंटेटर ने भी अपने खास अंदाज में उनकी तारीफ की | मैच के दौरान जब पृथ्वी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो तब उनकी फ्रंटफुट ड्राइव को देखकर, कमेंट्री बॉक्स में बैठे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर ने उनकी तुलना महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करते हुये कहा कि, "यह सचिन जैसे हैं |" पृथ्वी की अपनी बल्लेबाजी तकनीक और तरीके के कारण, लोग कई बार उनकी तुलना सचिन से करते हैं |

जब वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौरान दर्शकों में मौजूद एक परिवार ने उनके बच्चे को गोद में लेने के लिये पृथ्वी से कहा, तो भारतीय कप्तान ने खुशी- खुशी ऐसा किया | साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भी पृथ्वी का ये अंदाज बहुत ही अच्छा लगा और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पृथ्वी की बच्चे के साथ तस्वीरों को पोस्ट भी किया |


पृथ्वी ने भी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, "इस बच्चे ने मेरा दिन बना दिया |"

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इस समय बहुत ही अच्छे फॉर्म में है और टीम के कोच और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भी पूरी उम्मीद है कि ये टीम विश्व चैंपियन बनने के काबिल हैं |

 
 

By Pooja Soni - 19 Jan, 2018

    Share Via