जिम्बाब्वे क्रिकेट के पूर्व अधिकारी राजन नायर मैच फिक्सिंग के अपराध में हुए निलंबित

Reuters

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट प्रशासन के पूर्व अधिकारी राजन नायर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिक्सिंग के आरोपों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है |
 
उन पर आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के लिए  तीन आरोपों का आरोप लगाया है | हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने अपने बयान में कहा हैं कि, "हरारे मेट्रोपॉलिटन क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और विपणन निदेशक श्री नायर को तत्काल प्रभाव से तत्काल निलंबित कर दिया गया है |"
 
आईसीसी के अनुसार उन्हें निम्नलिखित खंडों के तहत दोषी पाया गया है | आरोपों का जवाब देने के लिए, नायर के पास 16 जनवरी से 14 दिनों का समय हैं |

कप्तान ग्रीम क्रेमर ने कोच हीथ स्ट्रीक को पिछले साल ज़िम्बाब्वे -विंडीज़ टेस्ट सीरीज़ के परिणामो को प्रभावित करने के लिए, आधिकारिक दवारा एक कथित दृष्टिकोण के बारे में बताया था, जिसके बाद पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेट के अधिकारी का निलंबन किया गया हैं | बाद में इस मामले को आईसीसी के पास भेजा गया था |   

 
 

By Pooja Soni - 19 Jan, 2018

    Share Via