प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली का रवैया देख प्रशंसकों ने उन्हें बताया 'अभिमानी'

AFP

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में हार के बाद अपनी टीम की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाये | संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने दो सवालों पर पत्रकारों से बहस भी की |

विराट का ये रवैया प्रशंसकों को पसंद नहीं आया | जब भी कोई टीम मैच हारती हैं, तो उस टीम के कप्तान को तीखे सवालों का सामना करना पड़ता है | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खोने के बाद विराट जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे, तो यहां रिपोर्टर ने उन पर सवालो की बौछार कर दी |

उन्ही सवालो में से एक सवाल था, कि क्या दूसरे टेस्ट में खेलने वाली टीम ही बेस्ट 11 थी | ये सवाल सुनते ही विराट भड़क उठे और जवाब में कहा कि, "आपका बेस्ट 11 क्या है? अगर हम जीतते हैं तो क्या वही बेस्ट 11 है ? परिणाम के हिसाब से बेस्ट 11 निश्चित नहीं किया जा सकता?" विराट यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, "आप मुझे बताइए बेस्ट 11, फिर हम खेलेंगे |"

इसके बाद कोहली से उनकी कप्तानी में खेले गये हर टेस्ट मैच में अलग टीम उतारने के बारे में सवाल पूछा गया और साथ ही ये भी पूछा गया कि क्या टीम में इतने अधिक बदलाव ही हार का कारण है | इस पर विराट ने कहा कि, "हम 34 में से कितने टेस्ट मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? 21 जीते हैं (असल में 20 मैच) | दो (असल में पांच) हारे हैं | कितने ड्रा रहे? क्या यह मायने रखता है? हम जहाँ भी खेलते हैं, वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं | मैं यहां आपके सवालों का जवाब देने के लिये आया हूँ,आपसे बहस करने के लिये नहीं आया हूँ |"

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली का ये रवैया देखकर कुछ प्रशंसक काफी आश्चर्यचकित हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर विराट को अभिमानी बताया |

 

 
 

By Pooja Soni - 18 Jan, 2018

    Share Via