दक्षिण अफ्रीकी टीम का ड्राइवर एंड्रे क्रोग हैं उनकी मददगार टीम इंडिया के फैन

AFP

मौजूदा समय में भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और टीम इंडिया के लिए यह दौरा कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़ा एक व्यक्ति ये चाहता है, कि भारतीय टीम आगे के मैच में जीत हासिल करे |

वो व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का ड्राइवर एंड्रे क्रोग हैं | सेंचुरियन के दौरान में एंड्रे क्रोग टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बहुत ही करीब रहे हैं | एंड्रे ने भारतीय टीम को समर्थन करने की वजह बताई हैं कि एक बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनके लिए पीने का पानी और मैच के टिकट का इंतजाम करवाया था, इस टिकट की उनके दोस्त को जरूरत थी, इसके बाद एंड्रे उनके फैन ही बन गए |

साथ ही एंड्रे को दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों से शिकायत है | उन्होंने बताया हैं कि कुछ लोग उन्हें इंसान ही नहीं समझते है | क्रोग ने बताया हैं कि वे लोग उन्हें सिर्फ बस का हिस्सा समझते हैं, टीम का नहीं |

क्रिकेट नेक्सट से बात करते हुए एंड्रे ने कहा हैं कि, "मैं अपनी टीम के सदस्यों के साथ लंबे समय से जुड़ा रहा हूँ | टीम के खिलाड़ी तो शानदार हैं, लेकिन एक अधिकारी है, अगर उनका बस चले तो वो तो मुझे इंसान भी न समझे | उन्हें मुझसे बहुत समस्या होती है |"

एंड्रे ने बताया कि, "एक बार मैं टीम के सदस्यों के साथ कॉफी पीने होटल चला गया, तब उस अधिकारी ने मुझे टोक दिया कि मैं यहां कैसे आ सकता हूँ |" क्रोग ने निराश होते हुए कहा कि क्या मैं खिलाड़ियों को होटल छोड़ने के बाद कॉफी भी नहीं पी सकता हूं |

वही दूसरी ओर उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए बताया कि, "भारतीय खिलाड़ियों को देखिये, वो अपने ड्राइवर रोनी मूडले का कितना सम्मान करते हैं | टीम इंडिया के खिलाडी उन्हें टीम का एक हिस्सा मानते हैं, उनका ख्याल रखते हैं और उनके खाने पीने के बारे में भी उनसे पूछते रहते हैं | भारतीय खिलाडी मेरे लिए कोल्ड ड्रिंक और पानी के बोतल का इंतजाम भी करते हैं |"

उन्होंने आगे बताया कि, क्या दक्षिण अफ्रीका टीम सदस्यों को नहीं चाहिए कि वह जरा सा भी हमदर्दी रखें | एंड्रे ने कहा कि, "कई बार मेरी टीम के सदस्य मुझे लंच कूपन देना भी भूल जाते हैं, तो वही भारतीय सदस्य मेरी मदद करते हैं, यही नहीं एक बार तो भारतीय खिलाड़ियों ने मुझे मैच के फ्री टिकट भी दिलवाये थे |"

 
 

By Pooja Soni - 18 Jan, 2018

    Share Via