शुभमन गिल ने किया खुलासा कि कैसे राहुल द्रविड़ ने उन्हें दी थी चुनौती

Getty

राहुल द्रविड अपनी तकनीक के लिए प्रसिद्ध थे | वे चाहे स्क्वायर कट खेले या पुल शॉट खेले, द्रविड गेंद को ज़मीन के करीब रखने में सफल रहते थे | द्रविड को कभी भी गेंद को हवा में खेलने का शौक नहीं रखते थे, फिर चाहे गेंद कहीं भी डाली गयी हो |

द्रविड़ ने भारत की अंडर -19 की टीम में भी खिलाड़ियों को इसी तरह का प्रशिक्षण देते हैं | आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार शुभमन गिल ने बात करते हुए इस बात का खुलासा किया हैं कि, कैसे द्रविड़ ने उनके खेल को बेहतर करने के लिए उन्हें चुनोतिया दी थी |

उन्होंने कहा कि, "पिछले साल जब फरवरी में इंग्लैंड की टीम भारत आई थी, तो मैं ने अपने पहले दो वनडे मैचों में दो अन्धाधुन्ध शॉट खेले थे | मैंने गेंद को ऊपर उठाने की कोशिश की और मैं आउट हो गया | तब वह (द्रविड़) मेरे पास आये और मुझे बताया कि, 'तुम गेंद के साथ अच्छे स्ट्राइकर हो, फिर तुम गेंद को हवा में क्यों मारना चाहते हो?"

उन्होंने आगे बताया कि, "उन्होंने मुझे अगले दो मैचों में हवा में शॉट करके रन नहीं बनाने चुनौति दी थी और मैंने अगले दो मैचों में  एक शतक लगाया था | जिसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि, 'देखो, तुम मैदान पर इतने अधिक स्कोर कर सकते हैं, फिर तुम्हे हवा में शॉट मारने की क्या आवश्यकता है?"

जिक्से बाद भारत ने इंग्लैंड का डोरा किया था और गिल ने वोरसेस्टर में 102 रन और हॉव में 147 रन बनाए थे | भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 यू-19 विश्व कप के अभियान कि शुरुआत कर दी हैं | जिसमे गिल ने 64 गेंदों में 63 रनो की पारी खेली थी और भारत ने इस मैच को 100 रनो से जीत लिया था |

 
 

By Pooja Soni - 17 Jan, 2018

    Share Via