बेन स्टोक्स कोर्ट केस तय होने के बाद, त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम से हो सकते हैं बाहर

Getty

त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किये गए बेन स्टोक्स के लिए बेहद ही बुरी खबर हैं | 

ब्रिस्टल में हुए मारपीट के मामले में बेन स्टोक्स पर केस तय हो गया है और अब उन पर कोर्ट केस चलाया जायेगा | 25 सितंबर को ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब के बाहर से स्टोक्स को गिरफ्तार किया गया था और अब सीपीएस(क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस) उन पर केस चलाएगी | स्टोक्स के अलावा दो और लोगों के खिलाफ भी केस चलेगा |

इसके पहले स्टोक्स को मारपीट के इस केस के चलते एशेज सीरीज से भी बाहर रखा गया था | इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया था | हालांकि ईसीबी ने उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज और टेस्ट टीम में शामिल किया था, लेकिन इसी के साथ उनके खेलने की शर्त ये थी कि अगर स्टोक्स को मारपीट के मामले में आरोपी बनाया जाएगा तो, उन्हें टीम से बाहर रखा जायेगा |

अब जब स्टोक्स पर आरोप तय हो गया हैं, तो ऐसे में उनका टीम से बाहर होने की सम्भावना बढ़ गई हैं |

कोर्ट का फैसला आने के बाद, स्टोक्स ने अपने फैंस और करीबी लोगों के लिए ट्विटर पर एक भावुक सन्देश ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोर्ट का फैसला आने तक वो अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर  लगाएंगे |

अपनी पोस्ट में स्टोक्स ने लिखा हैं कि, “ब्रिस्टल मामले के दौरान जिन लोगों ने मेरा साथ दिया, फिर चाहे वो मेरा परिवार के हो, दोस्त या फिर फैंस और साथी खिलाड़ी हों, मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूँ | घटना वाले दिन ही मैने पुलिस को मामले का पूरा ब्यौरा दे दिया था और पुलिस जांच में पूरी मदद की थी | मैं इस मामले से अपने नाम को अलग करने के मौके का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन इसे करने का सही समय तब आएगा, जब मामल कोर्ट में आएगा | सीपीएस के मुझ पर, रयान अली और रयान हेल आरोप लगाने के फैसला से कम से कम ये तो निश्चित है कि पूरा मामला कोर्ट में सबसे सामने आ जायेगा , तब तक मेरा पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर ही रहेगा |"

स्टोक्स के अलावा इस मामले में एलेक्स हेल्स भी शामिल थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया और उन पर कोई आरोप नहीं लगाए गए | जिसके बाद एलेक्स को इंग्लैंड की वनडे टीम में भी शामिल किया गया | साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच भी खेला था |

लेकिन स्टोक्स अभी तक इस मामले में फंसे हुए हैं और अगर स्टोक्स इस मामले में दोषी पाए जाते हैं, उन्हें इसका लम्बा हर्जाना भुगतना पड़ सकता हैं |

 
 

By Pooja Soni - 16 Jan, 2018

    Share Via