सेंचुरियन टेस्ट के लिए आगरकर की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पंड्या को नहीं मिला स्थान

AFP

हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित आगरकर ने आगामी सेंच्युरियन टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया हैं |

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद टीम शनिवार से सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी | पहले खेल में मिली हार के बाद, भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चयन की संभावना बढ़ती जा रही है | यहाँ बहुत सी ऐसी चर्चा की जा रही हैं की किसे टीम से बाहर रखा जायेगा |  

साथ ही, यह तथ्य भी है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा ही अपने चयन के साथ हर किसी को आश्चर्य कर देते हैं और चीजों को और भी दिलचस्प बना देते हैं | जबकि मीडिया में कई टीम संयोजन चल रहे हैं, जिसमे अजित आगरकर ने भी अपनी संभावित इलेवन की घोषणा कर दी हैं |

अजित आगरकर ने जो टीम चुनी है वह काफी हद तक, केप टाउन में खेले पहले मैच के ही सामान हैं | आगरकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या के स्थान पर, अजिंक्या रहाणे को शामिल किया हैं | इसके अलावा उन्होंने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह केएल राहुल को चुना हैं | उन्होंने  यह भी कहा हैं कि भुवनेश्वर कुमार या ईशांत शर्मा में से कोई एक मैच खेलेगा |

 
 

By Pooja Soni - 13 Jan, 2018

    Share Via