विश्व स्तरीय पर्थ स्टेडियम को आईसीसी से मिली मंज़ूरी

ABC

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नए पर्थ स्टेडियम को सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए मंजूरी दे दी हैं |

 60,000 दर्शको की क्षमता वाले इस स्टेडियम में 28 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के सभी टिकते बिक चुकी हैं | आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने मैदान का गहन निरीक्षण करने के बाद एक रिपोर्ट आईसीसी को जमा की हैं |

एफपी की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने कहा हैं कि, "मैने आज तक जितने भी स्टेडियम  देखे हैं, यह उन सब में से सबसे प्रभावी है | यह स्टेडियम किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच की बेहतरीन मेजबानी करने में पूर्ण सक्षम है |" 

वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाडी रिची रिचर्डसन ने कहा कि, "यह एक अद्भुत, ताज़ा, विश्व स्तरीय स्टेडियम था और मुझे यह अनुशंसा करने में बिलकुल भी कोई झिझक नहीं हो रही है कि इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के मैचों की मेज़बानी करने के लिए मंजूरी मिल गई हैं |'

1970 से लेकर अब तक पर्थ का वाका स्टेडियम  44 टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुका है और दुनिया की सबसे तेज यहां की पिच बल्लेबाजी की कब्रगाह साबित होती रही है |

 
 

By Pooja Soni - 11 Jan, 2018

    Share Via