राहुल द्रविड़ और सुनील जोशी के बेटों ने लगाए मैच विनिंग शतक

samit dravid

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी अपने पिता की ही तरह क्रिकेट में अपना जादू बिखेर रहे हैं |

मंगलवार को समित ने कर्नाटक स्टेट अंडर-14 टूर्नामेंट में 150 रनो की शानदार शतकीय पारी खेली | समित इस टूर्नामेंट में 'माल्या इंटरनेशनल स्कूल' की टीम की तरफ से खेल रहे हैं | समित की इस पारी के दम पर उनकी टीम ने 50 ओवर में 500 रन बना डाले | इसके जवाब में विवेकानंद स्कूल की टीम मात्र 88 रनो पर ही सिमट गई | माल्या इंटरनेशन स्कूल ने इस मैच को 412 रनो से अपने नाम कर लिया |  

समित के अलावा इस मैच में एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील जोशी के बेटे आर्यन जोशी भी शामिल थे | और आर्यन ने समित से भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदेशन करते हुए 154 रन की पारी खेली |

ऐसा पहली बार नहीं हैं जब समित ने इतनी कम उम्र में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दुनिया के सामने पेश किया हो | इससे पहले भी समित ने अंडर-14 के लिए आयोजित टाइगर कप टूर्नामेंट में भी जूनियर द्रविड़ ने फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ 125 रनों की शानदार पारी खेली थी |

साथ ही साल 2015 में गोपालन क्रिकेट चैलेंज की ओर से उन्हें अंडर-12 का बेस्ट बैट्समैन का खिताब भी मिल चुका है | 

 
 

By Pooja Soni - 10 Jan, 2018

    Share Via