शेहान मदुशंका को त्रिकोणीय सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में किया शामिल

Twitter

बांग्लादेश में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए केवल तीन प्रथम श्रेणी के मैच और तीन लिस्ट ए गेम खेल चुके शेहान मदुशंका को श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया हैं |

एंजेलो मैथ्यूज 16 सदस्यीय टीम में थिसारा परेरा की जगह कप्तानी की कमान संभालेंगे | क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के नए नियुक्त कोच चंडिका हथरुसिंघा ने मंगलवार को कहा हैं कि , "उन्हें गति मिल गई है और आप उन्हें प्रशिक्षिक नहीं कर सकते हैं | जब हम अगले विश्व कप में जायेंगे तो हमे   सात या आठ तेज गेंदबाजों की ज़रूरत होगी | जिनमे से प्रत्येक खिलाडी ने कम से कम 15 वनडे मैच खेले हो | हमने उस एक खिलाड़ी के रूप में मदुशंका का चयन किया हैं, जिसका इस्तेमाल हम लंबे समय तक कर सकते हैं |" 

इस सीरीज के लिए दिनेश चांडीमल की भी टीम में वापसी हुई हैं | 17 जनवरी को ढाका में जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका अपना पहला मैच और सीरीज का दूसरा मैच खेलेगा | सीरीज का फाइनल मैच 27 जनवरी को उसी स्थान पर खेला जायेगा |

श्रीलंका की टीम - एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष गुणाथिलाका, कुशल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुशल परेरा, थिसारा परेरा, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, दुष्मंथ चामीरा, शेनान मधुशंकरा, अकीला धनंजय, लक्षन संदाकन और वानिंदु हसारंगा |

 
 

By Pooja Soni - 09 Jan, 2018

    Share Via