रिकी पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलिया का सहायक T20 कोच बनाया गया

 रिकी पॉन्टिंग | Reuters

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय T20 सीरीज के लिए रिकी पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलिया का असिस्टेंट T20 कोच बनाया गया हैं | इसकी घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की हैं |

हाल ही में पॉन्टिंग ने अपने बयान में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम को T20 क्रिकेट में सफल होने के लिए अभी बहुत सी मुश्किलों का सामना करना है | साथ ही पॉन्टिंग का मानना है कि T20 क्रिकेट के बारे में ऑस्ट्रेलिया टीम के खेल में बुनियादी ग़लतियाँ है |

बतौर असिस्टेंट कोच पॉन्टिंग मुख्य कोच डैरन लेहमेन के साथ काम करेंगे | बतौर मुख्य कोच लेहमेन का ये अनुबंध साल 2019 में खत्म हो जायेगा और उन्होंने इसे आगे बढ़ाने की भी अपनी इच्छा जाहिर नहीं की है | ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच पद के लिए पॉन्टिंग एक मजबूत दावेदार हैं |

इसके पहले भी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलियाई T20 टीम के साथ काम कर चुके हैं | पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के दौरान भी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही थे | इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पॉन्टिंग ने अपनी इस नई जिम्मेदारी के बारे में कहा हैं कि, “पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम के साथ काम करने में मुझे काफी मजा आया और मैं एक बार फिर से डैरन के साथ मिलकर टीम के साथ काम करने को बहुत उत्सुक हूं |"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, “एक कमेंटेटेर के रूप में बिग बैश लीग देखने के दौरान मुझे ये आभास हुआ कि हमारे पास इस फॉर्मेट के लिए कितने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और इस तरह की त्रिकोणीय सीरीज हमारे खिलाड़ियों के लिए खेलने का एक तरीका तैयार करने में काफी मदद करेगी |”

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3 फरवरी और 16 फरवरी को  न्यूजीलैंड के खिलाफ २ मैच खेलेगा | वहीं 7 और 10 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेलेगा |

 
 

By Pooja Soni - 09 Jan, 2018

    Share Via