मखाया नतिनि ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के बयान को किया खारिज

  मखाया नतिनि | Getty

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया नतिनि ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मखाया ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया हैं |

दक्षिण अफ्रीका के रेडियो स्टेशन रेडियो 2000 से बात करते हुए नतिनि पर आरोप लगाया गया था कि कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ दवारा उनकी प्रशिक्षण विधियों से नाखुश होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाने कि बात कही थी |

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नतिनि ने कहा हैं कि, "ईमांदारी से कहुँ, तो मैंने इस्तीफा नहीं दिया | मुझे एमडी से एक संदेश मिला था, जिसमें लिखा था, कि वह मुझसे बात करना चाहते हैं | उन्होंने मुझसे जो पहली बात कही, उसमे उन्होंने मुझे यह याद दिलाया कि हमने चार महीने पहले कुछ खिलाड़ियों के अप्रसन्नता के बारे में बात की थी | कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ के सदस्यों ने उनसे कहा था कि वह मेरे प्रशिक्षण के तरीके से खुश नहीं हैं और साथ ही कहा था कि जो काम मुझे दिया गया हैं, वह मेरे लिए नहीं हैं |"

उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे जिम्बाब्वे से इस बारे में कोई अफसोस नहीं है | जब मैंने जिम्बाब्वे जाने का निर्णय लिया था, तो मुझे पता था कि मुझे क्या करने की जरूरत हैं |"

फरवरी 2016 में नतिनि ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजी कोच के रूप में अपना पद संभाला था और दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे | उनके कार्यकाल के दौरान ही, जिम्बाब्वे ने इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी |  

इससे पहले, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने जारी एक बयान में,  नतिनि के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा था कि, "बहुत ही अफसोस के साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट इस बात कि घोषणा करना चाहत हैं कि राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच मखाया नतिनि अपनी टीम के साथ नहीं रहेंगे | उन्होंने अपना इस्तीफा जेसी को सौंप दिया है |"

 
 

By Pooja Soni - 08 Jan, 2018

    Share Via