श्रीलंका क्रिकेट ने चंद्रिका हथुरासिंघे को प्रदान की एक नई जिम्मेदारी

राष्ट्रीय कोच  चंद्रिका हथुरासिंघे

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष थिलंगा सुमतिपाला ने रविवार को कहा हैं कि नए राष्ट्रीय कोच  चंद्रिका हथुरासिंघे को टीम के दौरे पर चयनकर्ता की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी गई हैं |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि एसएलसी की कार्यकारी समिति ने असाधारण सामान्य बैठक में इस फैसले को अपनाया हैं | हालाँकि श्रीलंका के खेल कानून 1973 के तहत कोच को राष्ट्रीय चयनकर्ता होने की अनुमति नहीं देता है |

सुमतिपाला ने कहा हैं कि, "जब टीम दौरे पर होगी तो वह (हथुरासिंघे) टीम में शामिल होने वाले अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन कर सकेंगे जबकि प्रबंधक और कप्तान सह-चयनकर्ता की भूमिका में होंगे |"

हालांकि, जब कोच का चुनाव किया जाता हैं, तो कोच राष्ट्रीय चयन समिति में अपनी सेवा नहीं दे पाते हैं, लेकिन नई व्यवस्था के साथ, थिलंगा सुमतिपाला ने कहा हैं कि चयनकर्ताओं को टीम के साथ यात्रा करने के लिए यह जरुरी नहीं होगा |

श्रीलंका ने साल 2017 में कुल 57 में से सभी प्रारूपों में अपने 40 अंतरराष्ट्रीय खेलो में हार का सामना किया हैं | साथ ही थिलंगा सुमतिपाला ने श्रीलंका वायुसेना रैंजर के रोशन बैनवेला की नियुक्ति की भी घोषणा की हैं, जो कि एसएलसी के नए सचिव थे |

 
 

By Pooja Soni - 08 Jan, 2018

    Share Via