सौम्या सरकार और तस्कीन अहमद को बांग्लादेश ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम में नहीं दी जगह

Getty

बांग्लादेश ने आगामी त्रिकोणीय वनडे अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को टीम में शामिल नहीं किया हैं |

इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के अलावा जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम भी भाग लेंगी | जिसमें एक साल से भी ज्यादा समय के बाद  बांग्लादेश अपने घरेलु मैदान पर पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच की मेज़बानी करने जा रहा हैं, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से ढाका में होगी |
 
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार  मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा हैं कि, "तस्कीन और सौम्या दोनों को ही अपनी ख़राब फार्म के कारन टीम में शामिल नहीं किया गया हैं | इसके अतिरिक्त वे अपने कौशल में सुधार करने के लिए बीसीएल (एक फ्रेंचाइज-आधारित प्रथम श्रेणी की प्रतियोगिता) में खेलेंगे |"

साल 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने के बाद से सौम्या तीनों प्रारूपों के लिए बांग्लादेश दस्ते में एक नियमित चेहरे हैं, लेकिन लंबे समय तक अपनी खराब फॉर्म को जारी रखने के कारण उन्हें इसका भुगतान भुगतना पड़ रहा हैं | 

पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केवल एक ही वनडे मैच खेला था और सिर्फ आठ रन ही बनाये थे | साथ ही तेज गेंदबाज तस्कीन ने भी दक्षिण अफ्रीका दौरे में खराब प्रदर्शन के चलते तीन वनडे मैच में सिर्फ दो विकेट ही हासिल किये थे |

बांग्लादेश की टीम - मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तमीम इक़बाल, इमरुल कायेस, अनामुल हक़, महमुदुल्लाह, नासिर होसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिज़ुर रहमान, रूबेल होसैन, अबुल हसन, मेहदी हसन मिराज़, मोहम्मद सैफुद्दीन और सुन्जामुल इस्लाम |

 
 

By Pooja Soni - 08 Jan, 2018

    Share Via