जो रूट ने एशेज में मिली हार के बाद किया एलेस्टर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड का बचाव

जो रूट | Getty

इंग्लैंड को एशेज टेस्ट में मिली लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान जो रूट ने पर्थ में खराब प्रदर्शन करने वाले अपने टीम के सीनियर खिलाड़ियों का बचाव किया |

वाका के मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 41 रनो से मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं, लेकिन रूट का कहना हैं कि सीरीज के परिणाम पर उनकी टीम को जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए |

पर्थ में खराब गेंदबाजी करने वाले ब्रॉड की ओर निशाना साधते हुए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा था कि टीम के एक गेंदबाज को बाहर करने की बहुत अधिक आवशयकता है | यहाँ तक कि सीरीज में 13.83 कर औसत से महज 83 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को पूर्व बल्लेबाल इयान बेल ने संन्यास लेने की सलाह भी दे डाली थी |  

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रूट ने कहा हैं कि ये दोनों खिलाड़ी, मोइन अली और जेम्स एंडरसन के साथ टीम का अहम हिस्सा हैं | जब रूट से जब यह पूछा गया कि क्या कुक, ब्रॉड और एंडरसन एक साल बाद भी टीम में बने रहेंगे तो उन्होंने जवाब में कहा हैं कि, "उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं और उन्होंने अपने अब तक के प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा के बारे बताया हैं |"

कैप्टन ने कहा कि, "पहले भी वे ऐसी स्थिति में रहे है, चीजें उनके अनुकूल नहीं थी और इसलिये उनका करियर इतना बड़ा रहा है | इसलिए ऐसी कोई भी वजह नहीं है, कि वे फिर से वापसी नहीं कर सकते हैं | तीन मैचों के बाद हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है और हमे जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिये |"

साथ ही रूट ने अपने सीनियर खिलाडी एलेस्टर कुक को दी गई संन्यास लेने की सलाह पर कहा हैं कि उन्हें नहीं लगता कि कुक अभी सन्यास लेने के लिए तैयार है | उन्होंने कहा हैं कि, "उन्होंने कई बार पहले भी ऐसा किया हैं और वह एक बहुत ही ज़िद्दी खिलाडी है,जिन्हे लोगो को गलत साबित करना अच्छा लगता हैं |"

 

 
 

By Pooja Soni - 19 Dec, 2017

    Share Via