केरला किंग्स ने जीता T10 लीग का पहला खिताब

Getty

शारजाह में खेले गए T10 लीग का अंतिम और फाइनल मैच केरला किंग्स ने 8 विकेट से पंजाबी लीजेंड्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है |

सेमीफाइनल मैच में केरला किंग्स, मराठा अरेबियंस को 5 विकेट से और पंजाबी लीजेंड्स, पख्तूंस को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुँची थी | सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही मैचों में केरला किंग्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने शानदार पारी खेलते हुए, टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी | 

लीग के पहले सेमीफाइनल मैच में किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पांचवें ओवर तक मराठा अरेबियंस ने 31 रन ही बनाये थे | सहवाग की जगह इमाद वसीम ने कप्तानी सँभालते हुए ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला और मराठा अरेबियंस ने 10 ओवरों में कुल 97 का स्कोर बनाया | इसके जवाब में केरला किंग्स ने मैन ऑफ़ द मैच इयोन मॉर्गन के शानदार अर्धशतक की बदौलत 10वें ओवर में जीत हासिल कर ली | इस मैच में मॉर्गन ने 32 गेंदों में 53 रन बनाये और पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए | 

वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में पख्तूंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 4 विकेट के नुकसान पर 129 रनो का लक्ष्य पंजाबी लीजेंड्स को दिया | जवाब में लीजेंड्स ने मैन ऑफ़ द मैच शोएब मलिक और ल्युक रोंकी की 100 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया | 

फाइनल मैच में में केरला किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पंजाबी लीजेंड्स ने 3 के नुकसान पर 120 रन बनाये | लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला किंग्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने सिर्फ 14 गेंदों में दिन का अपना दूसरा अर्धशतक बनाया | मॉर्गन ने पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की शानदार साझेदारी कर, टीम को लीग का पहली खिताबी जीत हासिल कराई |

पहला सेमीफाइनल मैच - केरला किंग्स बनाम मराठा अरेबियंस 
केरला किंग्स -  98/5
मराठा अरेबियंस -  97/9
प्लेयर ऑफ़ द मैच - इयोन मॉर्गन 

दूसरा सेमीफाइनल मैच - पंजाबी लीजेंड्स बनाम पख्तूंस
पंजाबी लीजेंड्स - 132/1 
पख्तूंस - 129/4 
प्लेयर ऑफ़ द मैच - शोएब मालिक 

फाइनल मैच - केरला किंग्स बनाम पंजाबी लीजेंड्स
केरला किंग्स - 121/2 
पंजाबी लीजेंड्स - 120/3
प्लेयर ऑफ़ द मैच - इयोन मॉर्गन 

 

 
 

By Pooja Soni - 18 Dec, 2017

    Share Via