जेम्स विंस के अनुसार मिचेल स्टार्क की यह ख़तरनाक गेंद मुझे हर बार मैदान से बाहर करेगी

Getty

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रलिया की टीम ने मेहमान टीम पर अपना दबदबा बना लिया हैं |  

पहली पारी में इंग्लैंड को 403 पर निपटाने के बाद, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 662 रनो का विशाल स्कोर खड़ा करते हेउ, 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली | दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुक्सान पर 132 रन ही बना पाई |मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस साल की सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस की गिल्लियां की उड़ा दी |

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जेम्स विंस 55 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी स्टार्क ने ऐसी गेंदबाज़ी कि गेंद लेग स्टंप से जाती हुई, अपना कोण बदलते हुए विंस को क्लीन बोल्ड कर दिया |

क्रिक बज की रिपोर्ट के अनुसार विंस ने तीसरे दिन के खेल के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, "इस तरह से मैदान से बाहर होना बहुत ही निराशाजनक है, लेकिन वे उन लोगों की तुलना में थोड़ा आसान है, जहां आपको लगता है कि आप अपने इस दोष के लिए खुद जिम्मेदार हो | अगर मुझे अगले  20 से 30 बार और बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलता तो, मुझे लगता है कि मैं कभी भी मैदान से बाहर हो जाता | इसके लिए स्टार्क को श्रेय डिजिये और इस बात को भूलकर आगे की मैच के बारे ध्यान केंद्रित करते हैं |"   

विंस ने बताया कि, "हमने चाय पर ये बात कि थी, कि यदि गेंद पिच कि डारो पे पड़ेगी, तो स्टम्सपर सीधे नहीं जाएगी | ये चीज़ हमे खतरनाक नहीं लगती हैं, पर स्टार्स की योजना साफ़ हैं | वो क्रीज़ के छोर से, विकेट के पास आकर गेंदबाज़ी करेंगे और उस दरार पर गेंद डालने की कोशिश करेंगे |" 
 
विंस ने आगे का कहा कि, "आपने अभी सिर्फ कोशिश की है और इस योजना अभी अपने अपने दिमाग में बैठाया हैं | अगर वह उस दरार में गेंद को डालते हैं, तो वास्तव में आपको भरी नुक्सान हो सकता हैं |ऐसा न हो इसके लिए आपको यह निश्चित करना होगा कि वे दरार में दंड न डाले | आप खेलने के लिए एक अच्छी स्थिति में हैं | हालांकि इसमें से अधिकतर मानसिक रूप से कठिन है | अगर ऐसा होता हैं तो आपको इसे स्वीकार करना होगा और अपनी अगली योजना पर काम करना होगा |"

 

 
 

By Pooja Soni - 18 Dec, 2017

    Share Via